उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

चांद पर जाना चाहती हैं सुनीता विलियम्स, दिल्‍ली में बोलीं- भारत आना घर वापसी जैसा

चांद पर जाना चाहती हैं सुनीता विलियम्स, दिल्‍ली में बोलीं- भारत आना घर वापसी जैसा

नई दिल्‍ली: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि दुनिया में एक नई स्पेस रेस जरूर चल रही है, लेकिन मकसद यह होना चाहिए कि इंसानियत टिकाऊ, उत्पादक और लोकतांत्रिक तरीके से चांद पर लौटे। विलियम्स ने कहा कि भारत आना उन्हें घर वापसी जैसा लगता है, क्योंकि उनके पिता गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव से थे।

विलियम्‍स ने कहा कि एक स्पेस रेस चल रही है, लेकिन यह इस बात की रेस है कि हम चांद पर किस तरह लौटते हैं। हम वहां सस्टेनेबल (टिकाऊ) तरीके से जाना चाहते हैं, ताकि नियम तय हों और अलग-अलग देश मिलकर काम कर सकें। बिल्कुल अंटार्कटिका की तरह। उन्‍होंने कहा कि स्पेस ट्रैवल एक टीम स्पोर्ट है और देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है। स्पेस का कॉमर्शियलाइजेशन जरूरी है, क्योंकि इससे नई टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट, स्पेस एक्सपेरिमेंट और 3D प्रिंटिंग जैसे क्षेत्रों में रोजगार और इनोवेशन के मौके बढ़ते हैं।

चंद्रमा पर जाना चाहती हैं विलियम्‍स

वहीं, चांद पर जाने के सवाल पर उन्होंने NDTV से बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा- मैं चंद्रमा पर जाना चाहती हूं, लेकिन मेरे पति मुझे मार डालेंगे। घर वापसी और जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है। अंतरिक्ष खोज में अगली पीढ़ी को अपना स्थान बनाना होगा।

60 साल की विलियम्स हाल ही में नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की टीम से रिटायर हुईं हैं। उनके लिए प्राइवेट सेक्टर में काम करने के विकल्प खुले हैं, क्योंकि उन्होंने तीन अलग-अलग रॉकेटों का उपयोग करते हुए अंतरिक्ष में 608 दिन बिताए हैं। उन्होंने 9 स्पेस वॉक भी किए हैं, जो अंतरिक्ष में बिताए गए कुल 62 घंटे हैं।

ISS में बिताए समय को किया याद

उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिताए समय और उस चुनौतीपूर्ण दौर को याद किया, जब आठ दिन का मिशन तकनीकी दिक्कतों के कारण नौ महीने से ज्यादा का हो गया। इस दौरान ISS पर मल्टी-कल्चरल क्रू के साथ त्योहार मनाने के विजुअल्स भी दिखाए गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या स्पेस ट्रैवल ने उनकी जिंदगी के नजरिए को बदला है, तो उन्होंने कहा- हां, बिल्कुल। जब आप धरती को स्पेस से देखते हैं, तो महसूस होता है कि हम सब एक हैं और हमें ज्यादा करीब से मिलकर काम करना चाहिए।

अंतरिक्ष में फैले उपग्रहों के कचरे को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में यह एक बड़ी चुनौती बन गई है और इसे मैनेज करने के लिए नई टेक्नोलॉजी की जरूरत है। ISS को उन्होंने इन टेक्नोलॉजीज के लिए प्रयोग के लिए अहम जगह बताया।

कल्पना चावला की मां और बहन से मिलीं सुनीता

सुनीता विलियम्स दिवंगत एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला की 90 साल की मां संयोगिता चावला और बहन दीपा से भी मिलीं। विलियम्स मंच से उतरकर सबसे आगे बैठीं चावला की मां के पास पहुंचीं और उन्हें गले लगाया।

चावला की मां ने कहा कि सुनीता विलियम्स उनके परिवार की सदस्य जैसी हैं। 2003 में स्पेस शटल कोलंबिया हादसे के बाद विलियम्स करीब तीन महीने तक उनके घर आती थीं और दुख की घड़ी में पूरे परिवार को सहारा देती थीं। संयोगिता चावला ने बताया कि कल्पना और सुनीता एक-दूसरे को अपने साझा प्रोफेशन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *