Bareilly: रानी लक्ष्मीबाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों को उनके योगदान एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी वैभव शुक्ला, गौरव पांडे, ऋषभ अग्रवाल, पीयूष शर्मा, भुवनेश्वर कुमार सहित अन्य पूर्व छात्रों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक सुबोध कुमार अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नत्थू लाल, कमल किशोर शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, राघवेंद्र शर्मा सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।