उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, सोशल मीडिया

PM Modi: स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा, मुझे युवाओं पर भरोसा…

PM Modi: स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा, मुझे युवाओं पर भरोसा...

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद-2026 के समापन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, जब हमारी आजादी के 100 साल होंगे, वहां तक की यात्रा भारत के लिए अहम है और यही वो समय है, जो आपके जीवन में भी सबसे महत्वपूर्ण है। आपका सामर्थ्य भारत का सामर्थ्य बनेगा, आपकी सफलता भारत की सफलता को नई ऊंचाइ्यां जरूर देगी। उन्होंने कहा, मैं आप सभी को विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद में सहभागिता के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। आप सभी जानते हैं कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है, कैसे हम राष्ट्र प्रथम की भावना से जीवन जिएं, हमारे हर प्रयास में समाज और देश का हित हो, इस दिशा में स्वामी विवेकानंद का जीवन हम सब के लिए बहुत बड़ा मार्गदर्शक है, प्रेरक है।

मुझे अपने युवाओं पर भरोसा…’

पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद इतना बड़ा मंच बन गया है। एक ऐसा मंच, जहां देश की विकास की दिशा तय करने में युवाओं की सीधी भागीदारी होती है। करोड़ों नौजवानों का इससे जुड़ना, देश के विकास के लिए अपने विचार साझा करना… ये अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, मुझे अपने देश के युवाओं पर भरोसा है, आपके सामर्थ्य पर भरोसा है, इसलिए हमने एक अलग राह चुनी। हमने युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक नई योजनाएं बनाईं.. यहीं से स्टार्टअप क्रांति ने भारत में असली गति पकड़ी।

देश को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालेंगे युवा

उन्होंने कहा, भारत आज ऑरेंज अर्थव्यवस्था… यानि कल्चर (संस्कृति), कंटेंट (सामग्री) और क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) का अभूतपूर्व विकास होते देख रहा है। बीते दशक में बदलाव का, सुधारों (रिफॉर्म्स) का जो सिलसिला हमने शुरु किया… वो अब रिफॉर्म्स एक्सप्रेस बन चुका है। इन रिफॉर्म्स के केंद्र में हमारी युवाशक्ति है। इसलिए देश के हर युवा को संकल्प लेकर गुलामी की मानसिकता से देश को बाहर निकालना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *