एजुकेशन

राष्ट्रीय युवा दिवस: आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को दी सीख, बोलीं- छात्राएं सोच समझ कर करें दोस्ती

राष्ट्रीय युवा दिवस: आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को दी सीख, बोलीं- छात्राएं सोच समझ कर करें दोस्ती

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल व  सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बीटेक छात्रों के साथ संवाद के दौरान कहा कि देश आज विकसित भारत की राह पर तेजी से अग्रसर है। हर क्षेत्र में कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। ऐसे में युवाओं को अपने ज्ञान और कौशल के जरिये देश के विकास में योगदान करने के लिए तत्पर रहना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने बीटेक छात्रों के लिए नवीन स्थापित प्रयोगशालाओं का अनावरण भी किया।

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि छात्रों को युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत विवेकानंद की जीवनी पुस्तकालयों से लेकर पढ़नी चाहिए। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में लगा दिया। उनका जीवन सभी के लिए आदर्श है। हमारा हर कार्य राष्ट्र की प्रगति के लिए होना चाहिए। इसके लिए छात्रों को मिल रहे अवसर का लाभ उठाना चाहिए। वर्तमान में हर राज्य हर क्षेत्र में युवाओं के लिए सुविधा और संसाधन प्रदान कर रहे हैं। ताकि युवा अपने सपनों को बिना किसी बाधा के सच कर सकें। इसलिए युवाओं का यह दायित्व है कि वो इन अवसरों का लाभ अधिक से अधिक उठायें। आप जिस भी क्षेत्र में मेहनत करेंगे परिणाम निश्चित ही मिलेगा।

राष्ट्रीय युवा दिवस: आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को दी सीख, बोलीं- छात्राएं सोच समझ कर करें दोस्ती

उन्होंने कहा कि कई बार बजट वापस हो जाता है। उसका उपयोग ही नहीं किया जाता। ऐसे में प्रोजेक्ट बनाकर बजट का सदुपयोग करने पर जोर होना चाहिए। देश की विभिन्न समस्याओं को दूर करने वाले शोध होना चाहिए। साथ ही शोध को सही संस्था तक पहुंचाना भी जरूरी है। उन्होंने छात्रों खासकर लड़किया को सीख देते हुए कहा कि इस उम्र में मित्रता बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए। क्योंकि आपका एक गलत कदम पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है। इसलिए इस उम्र में सिर्फ अपना ध्यान ज्ञान अर्जन में लगाइये। ताकि भविष्य बेहतर हो सके।

बैंगलोर की स्पेस संस्था के साथ एमओयू

राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में विश्वविद्यालय एवं बैंगलोर की संस्था जेनेक्स स्पेश के बीच एमओयू हुआ। इसके तहत संस्था विश्वविद्यालय में स्पेश के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने में सहयोग करेगी। साथ ही शिक्षकों और छात्रों को अतंरिक्ष के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित करने के लिए कदम बढ़ा रहा है।

बुंदेलखंड पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के डॉ. आंजनेय शर्मा एवं आर्किटेक निशांत उपाध्याय की लिखी पुस्तक बुंदेलखण्डे गार्डेन का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने एरा फाउंडेशन की ओर से बीटेक छात्रों के कराये गये कोर्स की बुकलेट का भी विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *