देश-दुनिया, राजनीति

काइट फेस्टिवल में पहुंचे PM मोदी और जर्मन चांसलर, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को किया नमन

काइट फेस्टिवल में पहुंचे PM मोदी और जर्मन चांसलर, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को किया नमन

अहमदाबाद: जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया। आश्रम का दौरा करने के बाद पीएम मोदी और मर्ज साबरमती रिवरफ्रंट पर हो रहे काइट फेस्टिवल 2026 में शामिल हुए हैं। यहां पहुंचने पर दोनों नेताओं ने लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। काइट फेस्टिवल में शामिल होने के बाद पीएम अहमदाबाद के पुराने हाईकोर्ट स्टेशन से गांधीनगर के महात्मा मंदिर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे। पीएम सचिवालय से महात्मा मंदिर तक मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे। महात्मा मंदिर में ही पीएम और जर्मन चांसलर की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। इन कार्यक्रमों के बाद पीएम 2.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी का गुजरात दौरा

रविवार सुबह पीएम मोदी 1 किमी लंबी शौर्य यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा की थी। इसके बाद पीएम ने राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात सौराष्ट्र रीजनल का उद्घाटन किया था। यहां से पीएम अहमदाबाद पहुंचे, जहां अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 का उद्घाटन किया था। उन्‍होंने कहा था कि सोमनाथ मंदिर में फहरा रही ध्वजा बता रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या हैं। दुर्भाग्य से आज भी हमारे देश में वे ताकतें मौजूद हैं, जिन्होंने सोमनाथ के पुनर्निर्माण का विरोध किया था।

प्रधानमंत्री ने नेहरू का नाम लिए बिना कहा कि जब सरदार पटेल ने सोमनाथ के पुनर्निर्माण की शपथ ली तो उन्हें भी रोकने की कोशिश की गई। दरअसल, सन् 1951 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के शामिल होने को लेकर जवाहरलाल नेहरू ने आपत्ति जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *