एंटरटेनमेंट डेस्क: प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 09 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। प्रभास की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच @BS__unfiltered नाम के एक एक्स यूजर ने फिल्म के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे निगेटिव रिव्यू हटाने के बदले पैसे की पेशकश की गई है।
यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया कि फिल्म का रिव्यू शेयर करने के बाद उसे ‘द राजा साहब’ के ऑफिशियल अकाउंट से एक मैसेज मिला। फिल्म की टीम ने उसे 14 हजार रुपए का ऑफर दिया और बदले में फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू पोस्ट करने के लिए कहा। @BS__unfiltered ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- ‘ये क्या हो रहा है यार। ये मुझे इसे डिलीट करने के लिए पैसे दे रहे हैं। डिलीट नहीं होगा #TheRajaSaab #Prabhas।’

दूसरे यूजर ने बताया घटिया फिल्म
वहीं, शनिवार सुबह इसी यूजर ने ‘द राजा साहब’ की रिव्यू करते हुए इसे ‘बेहद घटिया’ फिल्म बताया था। अपने ट्वीट में लिखा-‘अभी-अभी एक स्पेशल स्क्रीनिंग में द राजा साब देखी। रिव्यू: कितनी घटिया फिल्म है। इस बकवास पर अपना समय बर्बाद किया। सिरदर्द हो गया। प्रभास फिल्म में एक जोकर थे और बाहुबली के बाद उसने खुद को बर्बाद कर दिया है।’

हालांकि, मीडिया सूत्रों के मुताबिक, @BS__unfiltered का ये दावा फेक है। यूजर को मेकर्स की तरफ से कोई पैसा ऑफर नहीं किया गया है। बता दें कि प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी फैंटेसी हॉरर कॉमेडी है। इसमें उनके अपोजिट तीनों अभिनेत्रियां मालविका मोहन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार ने काम किया है। इसमें संजय दत्त, बोमन ईरानी और जरीना वहाब भी नजर आईं हैं। फिल्म को मारुति दासारी ने डायरेक्ट किया है।