उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में आज से शुरू हुई दर्शन बस सेवा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ में आज से शुरू हुई दर्शन बस सेवा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार यानी आज से दर्शन बस सेवा की शुरुआत हो गई है। लखनऊ दर्शन बस सेवा से पर्यटक संस्कृति, धरोहर और ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से इस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस से पर्यटक सुबह या शाम के टूर पैकेज में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। बच्चों (5 से 12 वर्ष) के लिए किराया 400 रुपये और 12 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। पैकेज में हल्का जलपान भी शामिल रहेगा। 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। टिकट upstdc.co.in पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।

प्रमुख धरोहरों का तय रूट और स्टॉपेज

लखनऊ दर्शन बस राजभवन, जीपीओ और हजरतगंज के प्रमुख आकर्षणों से गुजरते हुए बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क और छतर मंजिल होते हुए रेजीडेंसी परिसर पहुंचती है, जहां 40 मिनट का अवलोकन कराया जाएगा।

इसके बाद बस सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से होकर फिर हजरतगंज लौटेगी, जहां विधान सभा भवन का 40 मिनट का विशेष भ्रमण शामिल है। आगे कैथेड्रिल चर्च मार्ग से बस उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क पहुंचेगी, जहां 30 मिनट रुकने का समय रहेगा। अंतिम चरण में बस अम्बेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट से होते हुए वापस 1090 चौराहे पहुंचेगी।

पैकेज में शामिल सुविधाएं

पर्यटन पैकेज में रेजीडेंसी और उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क का प्रवेश टिकट शामिल है। साथ ही विधान सभा भवन में विशेष प्रवेश की व्यवस्था भी की गई है। यह सेवा शहर की विरासत को एक ही दिन में सुव्यवस्थित और आरामदायक तरीके से देखने का अवसर देगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *