उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली पुलिस ने बरामद किए 481 गुमशुदा मोबाइल, फोन पाकर खिल उठे मालिकों के चेहरे

बरेली पुलिस ने बरामद किए 481 गुमशुदा मोबाइल, फोन पाकर खिल उठे मालिकों के चेहरे

बरेली: बरेली पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 481 गुमशुदा मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपये) बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए। पुलिस के मुताबिक, यह अभियान हर माह चलाया जाता है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन तलाशकर उन्हें सुरक्षित वापस दिलाना है।

इस कार्रवाई को जनपद के विभिन्न थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों, साइबर टीम और जनपदीय सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। टीम ने CEIR पोर्टल और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से दिसंबर माह में यह सफलता हासिल की।

फोन मालिकों ने पुलिस का जताया आभार

04 जनवरी को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविंद्रालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक सीओ हाईवे ने बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। अपने मोबाइल वापस मिलने पर नागरिकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

इस सफल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 11 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का सम्मान कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ उन्हें भविष्य में भी जनसेवा के लिए प्रेरित करता है।

2025 में पुलिस का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

खास बात यह है कि साल 2025 में अभियान में प्रेमनगर, सीबीगंज, भोजीपुरा, बारादरी, कोतवाली, इज्जतनगर, नवाबगंज समेत कुल 29 थानों और इकाइयों का सहयोग रहा। पुलिस के अनुसार, अब तक कुल 3132 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *