संभल: उत्तर प्रदेश के जिले में बुलडोजर एक्शन से पहले गांव के लोगों ने खुद ही अवैध मस्जिद तोड़ डाली। रातभर हथौड़े और छेनी से मस्जिद को ढहा दिया गया। सुबह जब प्रशासन की टीम पहुंची, तो वहां मस्जिद की जगह मलबा पड़ा हुआ था।
यह देखकर तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान ने इन लोगों को सद्बुद्धि दी कि इन्होंने खुद-ब-खुद अवैध निर्माण को तोड़ लिया। अब बुलडोजर से मलबा हटाने में प्रशासन की टीम जुटी हुई है। मस्जिद 1339 वर्ग मीटर (डेढ़ बीघा) क्षेत्र में बनी थी। मामला थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर गांव का है।
समझिए पूरा मामला
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 14 जून, 2018 को लेखपाल ने रिपोर्ट दी थी कि हाजी शमीम ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद का निर्माण कराया। इसी रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार न्यायालय में ग्राम सभा बनाम हाजी शमीम मुतवल्ली के नाम से मामला दर्ज कर सुनवाई की गई।
डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। ध्वस्त जमीन पर 20 चयनित लाभार्थियों को पट्टे बांटे। डीएम ने बताया कि 25 साल पहले इस जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद बनाई गई थी। तहसीलदार कोर्ट से पहले ही ध्वस्तीकरण का आदेश हो गया था। पर मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट गई थी। हाईकोर्ट ने भी ध्वस्तीकरण आदेश पर सहमति जताई थी।
अवैध अतिक्रमण पर 58 लाख का जुर्माना
जिलाधिकारी ने बताया कि आज अवैध निर्माण तोड़ना था, लेकिन बुलडोजर पहुंचने से पहले लोगों ने खुद तोड़ डाली। इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कुल मिलाकर 58 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसमें से मस्जिद के मौलाना (मुतवल्ली) पर 8.78 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया।
उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने के लिए एएसपी, 2 तहसीलदार, एक सीओ, 6 कानूनगो और 24 लेखपालों की टीम गठित की गई। आज नोटिस की आखिरी तारीख थी। आज मस्जिद ढहाई जानी थी, लेकिन जब प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा तो देखा कि मस्जिद का अवैध निर्माण पहले ही पूरी तरह से तोड़ा जा चुका है।
बुलडोजर एक्शन रिकॉर्डिंग के साथ सुरक्षा की ड्रोन से निगरानी
प्रशासन के बुलडोजर ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले मदरसे की बाउंड्रीवॉल गिराई। बुलडोजर ने सिर्फ 3 सेकेंड में ही दीवार को ढहा दिया। सीओ असमौली कुलदीप बुलडोजर ड्राइवर को लगातार दिशा-निर्देश देते दिखे। बुलडोजर एक्शन के दौरान ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। आसपास के घरों की छतों को चेक किया जा रहा है। साथ ही पूरी कार्रवाई की रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।
अर्बन फ्लड का सबसे बड़ा कारण अवैध कब्जे– DM
डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आज न सिर्फ संभल, बल्कि कई शहरों में अर्बन फ्लड बड़ी समस्या बन गई है। थोड़ी सी बारिश में भी बाढ़ की स्थिति बन जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण है अतिक्रमण। कई सरकारी तालाबों की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण बना लिए गए हैं। ऐसे में न तो बारिश के जल की निकासी हो पा रही है, ना ही वर्षा जल संचयन। ऐसे में सरकारी तालाबों की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाना हमारी प्राथमिकता है। मैं और एसपी ऐसी जगहों पर खुद जाकर सत्यापन करते हैं और सरकारी प्रक्रिया के तहत अवैध कब्जा हटवाते हैं। जल्द ही हम सभी अतिक्रमित तालाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराएंगे।