मेरठ: मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पति और पत्नी के बीच ‘वो’ बनकर घिर गए हैं। महिला टीम मेंबर के पति ने थाने में कहा था- ‘मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ रहती है, मुझे उनसे जान का खतरा है।’ इंचौली थाने में उन्होंने 45 मिनट ड्रामा किया। रोते और छाती पिटते दिखे। इसके बाद सिर्फ 24 घंटे के बाद एक नया VIDEO सामने आया। इसमें शादाब के साथ इरम और उनके पति खुर्शीद दिखे।
अब खुर्शीद के सुर बदले हुए थे, वो कहते हैं- इरम मेरी मर्जी से शादाब भाई के पास है, मुझे कोई दिक्कत नहीं। इन दो वीडियो से पहले शादाब ने कहा- ‘पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया था। मैं अपने घर में ठीक से सो भी नहीं पा रहा हूं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कितना परेशान हूं। खुर्शीद को उसकी बीवी की सैलरी नहीं मिली, तो आरोप लगा दिए।’
शादाब ने बदला बयान
लगातार बदलते घटनाक्रमों के बीच तीन जनवरी को खुर्शीद ने कहा- ‘मैंने नहीं कहा कि इरम मेरी मर्जी से शादाब के पास गई, वो बयान मुझसे जबरन दिलाया गया। वीडियो बनाकर सब जगह वायरल किया गया। हकीकत तो बिल्कुल अलग है।’
वहीं, इन्फ्लुएंसर और उनकी टीम के मेंबर के मामले पर पुलिस मान रही है कि ये सब कन्ट्रोवर्सी के जरिए सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने का खेल है। अधिकारी कहते हैं कि अगर ऐसे फैक्ट मिलते हैं, तो इन्फ्लुएंसर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पुलिस कर सकती है कार्रवाई
इस पूरे मामले में एसपी देहात अभिजीत कुमार ने कहा कि CO को पूरे मामले में जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। अगर ये पूरा मामला क्रिएट किया गया होगा, तो पुलिस का टाइम वेस्ट करने के लिए इन लोगों पर कार्रवाई होगी। जो भी फैक्ट हैं, वो जल्द सामने आ जाएंगे।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह कहते हैं कि खुर्शीद के सामने आने से पहले उसकी पत्नी इरम थाने आई थी। तहरीर भी दी थी, आरोप लगाए थे। दोनों का थाने में समझौता भी हुआ था। फिर अचानक शादाब पर आरोप लगाए गए। हमारे पास 1–1 करके 3 वीडियो आए हैं। कंट्रोवर्सी क्यों खड़ी की गई, हम सभी की जांच कर रहे हैं। आरोप सही मिलने पर आरोपियों को जेल भेजा जा सकता है।
25 दिसंबर. इरम ने खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दी
दरअसल, इस मामले की शुरुआत 25 दिसंबर से होती है। इंचौली थाने में शादाब की टीम की मेम्बर इरम ने एक अप्लीकेशन दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि मेरे पति खुर्शीद सही व्यक्ति नहीं हैं। मैं शादाब जकाती के साथ काम करती हूं, वो बतौर सैलरी मुझे जो भी रुपए देते हैं, वो मेरे पति खुर्शीद ले लेते हैं। रुपये नहीं देने पर मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे परेशान करते हैं।
इस शिकायत के बाद इंचौली थाने में खुर्शीद और इरम को बुलाया गया था। दोनों के बीच समझौता कराया गया। बतौर पति और पत्नी, दोनों ने लिखित समझौते पर साइन किए थे। इसके बाद ये मामला शांत हो गया।