होम

UP Weather: इन जिलों में होगी बारिश, अति शीत दिवस वाले जिले में लखनऊ शामिल

Weather Update: ठंड ने बढ़ाई आफत, जारी हुई चेतावनी, जानें कैसा रहेगा मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए विक्षोभ के असर से पहली जनवरी को पश्चमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत 14 जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों के लिए यूपी में विक्षोभ के असर से तात्कालिक तौर पर पारे का गिरना थमेगा। साथ ही अगले चार दिनों में दिन व रात के तापमान में 4 डिग्री की बढ़त आएगी।

गुरुवार के लिए प्रदेश के 25 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही 35 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट यानी शीत दिवस की चेतावनी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार से दिन व रात के तापमान में बढ़त के साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आएगी। इस बीच दिन में हल्की धूप और पारे में बढ़त से कड़ाके की ठंड से राहत की परिस्थितियां बनेंगी।

इन जिलों में है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

प्रयागराज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर व आसपास के इलाकों में।

अति शीत दिवस वाले जिले

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, जालोन, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *