उत्तर प्रदेश, राजनीति

उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्‍मानित हुए बरेली एसएसपी अनुराग आर्य, CM योगी ने की शांति-व्यवस्था में योगदान की सराहना

उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्‍मानित हुए बरेली एसएसपी अनुराग आर्य, CM योगी ने की शांति-व्यवस्था में योगदान की सराहना

बरेली: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार (28 दिसंबर) को लखनऊ में बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य को साल 2024 के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। इस समारोह में प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने एसएसपी आर्य को यह सम्मान अपराध नियंत्रण तथा बरेली जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया।

सरकार ने बताया कि 26 सितंबर की घटना के दौरान बरेली में आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा द्वारा सामाजिक माहौल खराब करने के प्रयास के समय एसएसपी अनुराग आर्य ने धैर्य, संयम और त्वरित कार्रवाई से शांति बहाल रखी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके इन प्रयासों की सराहना की। एसएसपी अनुराग आर्य को यह सम्मान केवल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि एक प्रमुख पुलिस कार्रवाई के लिए भी दिया गया।

सीरियल किलिंग की गुत्‍थी सुलझाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने शाही एवं शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई सीरियल किलिंग की गुत्थी सुलझाई थी, जब बरेली पुलिस विभाग एक चुनौतीपूर्ण स्थिति में था। शाही एवं शीशगढ़ क्षेत्रों में पिछले वर्ष करीब 11 महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्याएं हुई थीं। इन मामलों को सुलझाना पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी कठिन साबित हुआ था। एसएसपी ने इस चुनौती को गंभीरता से लिया। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने नवाबगंज निवासी कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार किया, जिससे छह दर्ज मामलों का खुलासा हो सका। पुलिस विभाग और राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की सराहना की थी।

सीएम योगी ने की कार्यशैली की तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुराग आर्य का नेतृत्व और कार्यशैली न केवल बरेली में, बल्कि पूरे प्रदेश में एक मिसाल है। उन्होंने जोर दिया कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनाए रखना भी है, जिसे अनुराग आर्य ने बखूबी निभाया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *