ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद गुरुवार को स्वदेश लौटे हैं। ढाका एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने के लिए उनकी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक लाख कार्यकर्ता जुटे। रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए साल 2008 में लंदन भाग गए थे, तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।

बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को बैन कर दिया गया है। ऐसे में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी चुनाव जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 साल हो चुकी है और बहुत बीमार चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहमान अगले PM के दावेदार हो सकते हैं।

तारिक बोले- 6,314 दिनों के बाद बांग्लादेश लौटा
तारिक ने सिलहट से फेसबुक पर अपडेट साझा किए। सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “आखिरकार सिलहट में, बांग्लादेश की धरती पर!” इससे पहले सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा था, “लंबे 6,314 दिनों के बाद, बांग्लादेश के आसमान में!”
तारिक ने यूनुस का सुरक्षा इंतजामों के लिए किया धन्यवाद
ढाका पहुंचने के तुरंत बाद BNP नेता तारिक रहमान ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान, तारिक ने अपनी वापसी के लिए किए गए इंतजामों, विशेष रूप से सुरक्षा उपायों के लिए अंतरिम सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी ओर से और मेरे परिवार की ओर से, मैं आपका धन्यवाद करता हूं। आपने अपनी ओर से, विशेष रूप से मेरी सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए हैं।”


वहीं, तारिक रहमान अपने साथ अपनी पालतू बिल्ली जीबू को ढाका लेकर आए हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जीबू को एक विशेष व्यवस्था के तहत लाया गया था।
तारिक रहमान के बारे में
- जन्म: 20 नवंबर, 1965
- शिक्षा: इंटरनेशनल रिलेशंस (यूनिवर्सिटी ऑफ ढाका)
- 1971: मुक्ति संग्राम में गिरफ्तार, 16 दिसंबर को रिहा
- 1988: बांग्लादेश की राजनीति में एंट्री
- 1994: डॉ. जुबैदा रहमान से निकाह
- 2004: आवामी लीग की रैली पर ग्रेनेड हमला कराने का आरोप, उम्रकैद की सजा
- 2007: भ्रष्टाचार के कुल 84 मामलों में सजा
- 2008: गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन गए
- 2014: चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया, राजद्रोह का केस
- 2016: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 7 साल की सजा
- 2018: BNP के कार्यकारी अध्यक्ष बने
- 2024: हसीना के तख्तापलट के बाद कई आरोपों से बरी
- सोर्स- BNP की आधिकारिक वेबसाइट
तारिक रहमान का तीन दिवसीय शेड्यूल
25 दिसंबर
- तारिक रहमान सुबह 11:10 बजे ढाका एयरपोर्ट पहुंचे।
- एयरपोर्ट से 300 फीट रोड पर स्वागत कार्यक्रम ।
- दोपहर करीब 3 बजे कार्यकर्ताओं के सामने भाषण।
- मां खालिदा जिया से मिलने एवरकेयर अस्पताल जाएंगे।
26 दिसंबर
- जियाउर रहमान की कब्र पर श्रद्धांजलि।
- सावर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि।
27 दिसंबर
- चुनावी तैयारी के तहत मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया।
- ढाका यूनिवर्सिटी में उस्मान हादी की समाधि पर जाएंगे।
- जुलाई विद्रोह के घायलों से मुलाकात।