मनोरंजन

दुल्‍हन बनने जा रहीं कृति की बहन नूपुर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन के साथ लेंगी सात फेरे

दुल्‍हन बनने जा रहीं कृति की बहन नूपुर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन के साथ लेंगी सात फेरे

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: कृति सेनन की बहन और एक्‍ट्रेस नूपुर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ये कपल 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करेगा, जिसका वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा है कि दोनों की शादी को लेकर पहले जो डेट्स सामने आई थी, वो सटीक नहीं थी। शादी को प्राइवेट लेकिन भव्य समारोह के तरह आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। वहीं, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा नाम ही शादी में हिस्सा लेंगे।

सोर्स का कहना है- ‘नूपुर और स्टेबिन शादी को निजी रखना चाहते हैं। यह शादी इंडस्ट्री गैदरिंग के बजाए परिवार और पुराने दोस्तों के बीच होगी। सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। उदयपुर में होने वाली इस शादी में नूपुर की बहन और एक्ट्रेस कृति सेनन के करीबी, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनके शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जो 13 जनवरी को होने वाला है।’

2024 में किया था रिश्‍ते का खुलासा

बता दें कि साल 2024 में, स्टेबिन बेन ने नूपुर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मेरा और नूपुर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है और मुझे नहीं लगता कि मेरा किसी और के साथ ऐसा रिश्ता है।’

नूपुर की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। उसके बाद 2021 में दोनों का साथ में फिलहाल 2: मोहब्बत एलबम आया था। बड़े पर्दे पर नूपुर ने तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से डेब्यू किया। उसी साल हॉटस्टार पर उनका शो ‘पॉप कौन?’ भी रिलीज हुआ था।

नूरानी चेहरा से बॉलीवुड डेब्‍यू

साल 2026 में नूपुर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से अपना डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, स्टेबिन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। म्यूजिक फील्ड में वो साल 2018 से एक्टिव हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *