एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड व टीवी एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर तारीफ की। उन्होंने ‘धुरंधर’ को परफेक्ट फिल्म बताया है। साथ ही फिल्म के कलाकारों रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की भी तारीफ की है।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ‘यह परफेक्ट और कमर्शियल फिल्म है, जो जनता को पसंद आएगी। हर डिपार्टमेंट ने अपना बेस्ट काम किया है, चाहे वह अभिनय हो, निर्देश हो, एक्शन हो, सिनेमैटोग्राफी हो या लेखन हो। सबने अपना बेस्ट दिया है, इसलिए आप इस फिल्म को हर तरह से ‘धुरंधर’ कह सकते हैं।’
अक्षय खन्ना की अदाकारी के कायल हुए मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने खास अक्षय खन्ना की तारीफ की, जिनके अभिनय की तारीफ हर कोई कर रहा है। मुकेश खन्ना ने कहा, ‘आप सब जानते हैं कि जिस एक्टर की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, वह हैं अक्षय खन्ना। वह बहुत कम फिल्मों में काम करते हैं। कुछ समय पहले वह एक हीरो हुआ करते थे। कुछ फिल्में चलीं तो कुछ नहीं चलीं, लेकिन उन्होंने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी। इस फिल्म में, उन्होंने न सिर्फ अपनी छाप छोड़ी, बल्कि उन्होंने सारे कॉम्पिटिशन को ही खत्म कर दिया।’
रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘हां, मैं इस फिल्म ‘धुरंधर’ के हीरो रणवीर सिंह की तारीफ करना चाहूंगा। आप कहेंगे, ‘आपने उन्हें शक्तिमान का रोल नहीं करने दिया’। हो सकता है मैंने उन्हें शक्तिमान का रोल देने से मना किया हो, लेकिन वह एक अच्छे एक्टर हैं। मैं यह हमेशा कहता हूं।’ ख्याल रहे मुकेश खन्ना बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ से काफी मशहूर हुए।
धुरंधर के बारे में
फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन ने अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16 दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है।