उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Yamuna Expressway Accident: मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद, सीएम योगी ने किया एलान

Yamuna Expressway Accident: मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद, सीएम योगी ने किया एलान

Yamuna Expressway Accident: यूपी के मथुरा जिले के बलदेव में मंगलवार की सुबह 4.30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ है। दृश्यता कम होने की वजह से सात बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें आधिकारिक तौर पर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसे के चलते काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड और आला अधिकारी हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी ने लिया घटना का संज्ञान लिया है।

साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है और घायलों को समुचित इलाज दिए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, “यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन- 127 पर यह भीषण दुर्घटना हुई। गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनमें आग लग गई, जिसके चलते 25 लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और बचाव व मदद के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार दिया जाए और मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये प्रति परिवार की मदद दी जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *