बरेली: बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट ट्रॉफी कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) तीसरी बार मंगलवार सुबह बरेली में खेला जाएगा। यूपीसीए के निर्देश पर बीसीए की ओर से आयोजित इस मैच का उद्घाटन सुबह 8.15 बजे कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी, डीआईजी अजय कुमार साहनी एवं डीएम अविनाश सिंह करेंगे। उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जाने वाले इस मैच में पलड़ा यूपी टीम का भारी नजर आ रहा है। इसकी वजह टूर्नामेंट में अब तक उनका प्रदर्शन और हासिल होने वाले 19 प्वाइंट्स हैं। जबकि, अपना अंतिम लीग मैच खेल रही बंगाल की स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में यह मैच बंगाल के लिए करो या मरो की स्थिति में है। अच्छी स्थिति के बावजूद यूपी टीम इस मैच को जीतकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने मंगलवार को मैदान में उतरेंगी।
इस मैच के लिए उत्तर प्रदेश टीम 12 दिसंबर की रात बरेली पहुंच गई थी और इसके खिलाड़ियों ने तीन दिन जम कर अभ्यास किया। बंगाल की टीम 13 दिसंबर की रात बरेली पहुंची और उसे अभ्यास के लिए दो दिन मिले। यूपी टीम के खिलाड़ियों ने हेड कोच ध्रुव सिंह की निगरानी में तो बंगाल की टीम ने कोच सौर्याशीष लाहिरी की निगरानी में अभ्यास किया। यूपी टीम के कोच ध्रुव ने मैच में अपनी टीम की स्थिति को अच्छा बताया। टीम को 19 प्वाइंट्स में बताया। कहा कि बंगाल टीम को हराने के बाद हम सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इसीलिए, हमारा पूरा ध्यान बंगाल के खिलाफ मैच जीतने को लेकर है। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं।
बीसीए सेक्रेटरी और संरक्षक ने किया तैयारियों का निरीक्षण
वहीं, बंगाल की टीम ने कोच सौर्याशीष लाहिरी ने मैच को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारा अंतिम लीग मैच है। हमारी कोशिश होगी कि सभी खिलाड़ी अच्छा खेलें और मैच जीते। यूपी की टीम 19 अंकों के साथ अच्छी स्थिति में है, लेकिन हम अच्छा खेल कर उसे चुनौती देंगे। इसके अलावा, बीसीए सेक्रेटरी सीताराम सक्सेना और संरक्षक आदित्य मूर्ति के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मैच की तैयारियों का निरीक्षण किया। सभी ने दोनों टीमों को बेहतर बताया और अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद जताई।

उत्तर प्रदेश और बंगाल की टीमें
यूपी टीम: भव्य गोयल (कप्तान), आयान अकरम, अनमोल नौशराम, कैफ रहमान, भावी शर्मा, कार्तिकेय सिंह (विकेटकीपर), राहुल, दक्ष चंदेल, के कृष्णा, यश पंवार, रवि सैनी, यशु प्रधान, युवराज, मोहम्मद अर्शमन, शिवांशु सचान।
बंगाल टीम: चंद्रहास दाश (कप्तान), आदित्य राय, अत्मजा मंडल, सयन पॉल, आशुतोष कुमार, अगस्त्य शुक्ला, अभिप्राय बिस्वास (विकेट कीपर), सचिन यादव, रोहित, रोहित कुमार दास, शिवम भारती, कुशल गुप्ता, विराट चौहान, राजदीप पासवान।