नई दिल्ली: ठंड के मौसम के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र में कोल्डवेव सामान्य से अधिक दिन रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में आमतौर पर 4-6 दिन कोल्डवेव रहती है, जोकि इस बार 10 दिन रह सकती है।
मध्य प्रदेश में 5-6 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू होगी और शीतलहर भी चलेगी। मंगलवार से रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इससे पहले बीती रात भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 6 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।
राजस्थान में दिसंबर से फरवरी तक कड़ाके के ठंड
राजस्थान में इस बार दिसंबर से फरवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर के दिन सामान्य से ज्यादा रहने और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने का अलर्ट है। वहीं चूरू, झुंझुनूं और सीकर में 3-5 दिसंबर तक शीतलहर चलने का यलो अलर्ट है।
कमजोर हो गया दितवाह
दूसरी ओर साइक्लोन दितवाह के असर के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री तट के इलाकों में जमकर बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, दितवाह कमजोर हो गया। वहीं, सोमवार को बारिश के चलते चेन्नई एयरपोर्ट से 10 उड़ानें रद्द की गईं। कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश का असर आज भी जारी रहेगा।
उत्तराखंड में पाला गिरना शुरू
उत्तराखंड में मंगलवार को पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ा है, जिससे ठंड बढ़ गई है। राज्य के 4 धामों में तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। केदारनाथ में पारा माइनस 18 डिग्री, बद्रीनाथ में माइनस 14 डिग्री, गंगोत्री में माइनस 17 डिग्री, और यमुनोत्री में माइनस 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इधर हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में हल्की धुंध दिखी।