चेन्नई: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दितवाह रविवार (30 नवंबर) को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराएगा। मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु के तटीय जिलों में राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित 28 से ज्यादा डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है। इनके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई पहुंची हैं।
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण शनिवार को 54 उड़ानें रद्द कर दी गईं। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने साइक्लोन के कारण छुट्टी घोषित कर सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार तक बंद रहेंगे।
श्रीलंका में 150 से ज्यादा लोगों की मौत
श्रीलंका में दितवाह के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लापता हैं। चेन्नई की फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण कोलंबो एयरपोर्ट पर लगभग 300 भारतीय यात्री पिछले तीन दिन से फंसे हैं। ये सभी दुबई से श्रीलंका के रास्ते भारत आने वाले थे।
तूफान का तीन राज्यों में असर
तमिलनाडु
14 NDRF टीमें तैनात हैं। पुणे और वडोदरा से 10 और टीमें चेन्नई भेजी गईं।
रामेश्वरम-चेन्नई सेक्टर में 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है।
इंडिगो ने जाफना, तूतीकोरिन और तिरुचिरापल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कीं।
तमिलनाडु: कुड्डालोर में खतरे का सिग्नल नंबर 5 जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साइक्लोन दितवाह को देखते हुए खतरे का सिग्नल नंबर 5 (D-V) जारी किया है। सिग्नल 5 का मतलब है कि हल्का या मध्यम तीव्रता वाला एक चक्रवाती तूफान तट को पार करेगा। लोग पोर्ट से दूर चले जाएं।
#WATCH | Cuddalore, Tamil Nadu: The India Meteorological Department (IMD) hoists Danger Signal Number 5 (D-V) in view of #CycloneDitwah
Signal 5 means a cyclonic storm of slight or moderate intensity will cross the coast, keeping the port to its left.
As per IMD, the Cyclonic… pic.twitter.com/JIE3xCOe33
— ANI (@ANI) November 30, 2025
तमिलनाडु के थिरुवरूर में बारिश के बाद घरों में पानी भर गया
Tiruvarur, Tamil Nadu: Heavy rainfall led to rainwater entering several houses in the Alagiri Colony area of Tiruvarur town pic.twitter.com/25GNEvAU47
— IANS (@ians_india) November 30, 2025
पुडुचेरी
पुडुचेरी में साइक्लोन से निपटने के लिए 2 NDRF टीम तैनात की गईं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने छुट्टी घोषित कर सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं।
पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार तक बंद रहेंगे।
पुडुचेरी घूमने आए टूरिस्ट तूफान के चलते वापस लौट रहे
पुडुचेरी घूमने आए टूरिस्ट को वापस लौटना पड़ रहा है। एक महिला टूरिस्ट ने बताया, हम कल अपनी ट्रिप के लिए पुडुचेरी आए थे, लेकिन फिर हमें साइक्लोन के बारे में पता चला और हमारी सेफ्टी के लिए अधिकारी हमें समुद्र के पास जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। हम नियमों का पालन कर रहे हैं। हम आज वापस चले जाएंगे।
#WATCH | Puducherry: A tourist says, "We came to Puducherry yesterday for our trip, but then we came to know about the cyclone and for our safety, they (officials) are not allowing us to go near the sea. We are following the rules. We will leave today."#CycloneDitwah https://t.co/Xh0ufFEEK3 pic.twitter.com/JthaO09w6u
— ANI (@ANI) November 30, 2025
आंध्र प्रदेश
3 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
तूफान से श्रीलंका में तबाही, भारत का ऑपरेशन सागर बंधु
भारत ने साइक्लोन दितवाह से तबाही के कारण श्रीलंका की मदद के लिए शनिवार को ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया कि भारतीय वायुसेना का IL-76 एयरक्राफ्ट कोलंबो पहुंच गया है। NDRF के 80 कर्मियों की टीमों के साथ हवाई और समुद्री मार्ग से अब लगभग 27 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है।
5 teams of 6 BN NDRF, equipped with FWR & CSSR assets, have been airlifted from Vadodara, Gujarat, to Chennai for deployment in Tamil Nadu, in view of the prevailing situation due to Cyclone Ditwah
(Source: NDRF) pic.twitter.com/b00bIBoBNJ
— ANI (@ANI) November 30, 2025