उत्तर प्रदेश, मनोरंजन, राजनीति

लखनऊ में अखिलेश ने फरहान के साथ देखी ‘120 बहादुर’, SIR को लेकर BJP-ECI पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ में अखिलेश ने फरहान के साथ देखी '120 बहादुर', SIR को लेकर BJP-ECI पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ: राजधानी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ​​​​​​प्लासियो मॉल में ‘120 बहादुर’ मूवी देखी। उनके साथ फिल्म एक्टर फरहान अख्तर और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद भी थे। फिल्म देखकर निकले अखिलेश ने कहा, जब अहीर रेजिमेंट की मांग करता हूं तो गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के अहीर मेरा पुतला जलाते हैं। जबकि, सपा पहली ऐसी पार्टी है, जिसने अहीर रेजिमेंट के अलावा सभी जातियों की रेजिमेंट बनाने की मांग की है।

सपा सुप्रीमो ने कहा, यूपी में भाजपा-चुनाव आयोग मिलकर 3 करोड़ वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। कल गोंडा में एक यादव बिरादरी के टीचर की जान गई। इससे पहले एक कोरी बिरादरी के टीचर की जान गई थी। सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों पर दबाव बना रही है। SIR का समय बढ़ाना चाहिए।

‘120 बहादुर मूवी में अहीर समुदाय की बहादुरी

फिल्‍म ‘120 बहादुर’ के बारे में अखिलेश यादव ने कहा, मूवी भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। इसमें फरहान अख्तर ने परमवीर चक्र सम्मानित मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है। अखिलेश यादव के मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजनीति के जानकार इसे वोट बैंक से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि मूवी में अहीर समुदाय के इतिहास और उनकी बहादुरी को दर्शाया गया है।

लखनऊ में अखिलेश ने फरहान के साथ देखी '120 बहादुर', SIR को लेकर BJP-ECI पर लगाया गंभीर आरोप

उन्‍होंने कहा कि वीर अहीर जवानों ने चीनी सेना से लड़कर मातृभूमि की रक्षा की। जवान भारत मां के लिए लड़े और अपनी जमीन बचाई। इस सरकार में हमारे देश का क्षेत्रफल कम हो रहा है। भारत सरकार को बताना चाहिए कि चीन ने कितनी जमीन कब्जा की है।

संविधान को बचाने की जरूरत

भाजपा संविधान दिवस मना रही है, लेकिन वोट का अधिकार खत्म करना चाहती है। जिस तरह 120 बहादुर अहीर जवानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। हमें भी संविधान बचाना चाहिए।

उन्‍होंने SIR का समय बढ़ाया जाए। कल गोंडा में एक यादव बिरादरी के टीचर की जान गई। इससे पहले एक कोरी बिरादरी के टीचर की जान गई थी। सरकार अधिकारियों पर दबाव बना रही है। BLO पर बहुत ज्यादा दबाव है। वो खुद ही फॉर्म भर रहे हैं। यूपी में भाजपा-चुनाव आयोग मिलकर 3 करोड़ वोट काटने की साजिश कर रहे हैं।

10000 करोड़ से ज्यादा लोन बांटा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 10000 करोड़ से ज्यादा अपने जानने वाले उद्योगपतियों को लोन बांट दिया है। यह जनता का पैसा है जो अब उद्योगपतियों के हाथ में पहुंच गया है। उन्‍होंने कहा, बीजेपी सरकार डिटेंशन सेंटर बना रही है। सरकार का कहना है कि रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजेगी, लेकिन 2027 में जनता बीजेपी को डिटेंशन सेंटर में भेज देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *