देश-दुनिया, राजनीति, सोशल मीडिया

Mamata Banerjee: हमारे बंगाल पर आघात किया तो पूरा भारत…

Mamata Banerjee: हमारे बंगाल पर आघात किया तो पूरा भारत...

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खुलेआम धमकी दी है। ममता ने कहा कि किसी की सरकार हमेशा नहीं रहती, 2029 में बहुत भयंकर लड़ाई होगी। तुम्हारी सरकार रहेगी नहीं। शकुनी मामा कहां छिपेंगे सोच लें, हमारे बंगाल पर आघात किया तो ये मैं अपने ऊपर आघात मानूंगी, मुझे आघात किया तो मैं पूरा भारत हिला दूंगी याद रखना। चुनाव के बाद मैं पूरे देश में निकलूंगी।

बंगाल नहीं जीत पाएंगे आप ममता का बड़ा चैलेंज

ममता बनर्जी ने कहा, एसआईआर के नाम पर मुझे जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। अगर मेरे ऊपर किसी तरह का हमला हुआ तो मैं भारत को हिला दूंगी। बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आप मुझे छू भी नहीं पाएंगे। हम आपका खेल जानते हैं, लेकिन बंगाल को आप कभी नहीं जीत पाएंगे। ममता ने दावा किया कि बीजेपी बिहार में चुनावी लड़ाई नहीं लड़ पाई और न ही विपक्ष की रणनीति को समझ सकी। ममता बनर्जी ने देशभर में एसआईआर के ख‍िलाफ यात्रा निकालने का भी ऐलान क‍िया।

आप गुजरात भी हार जाएंगे

बंगाल की मुख्यमंत्री ने अगले साल होने वाले बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल चुनावों से पहले चुनाव आयोग और मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी बहुत कुछ कहा और तृणमूल प्रमुख ने बिहार की महिला मतदाताओं के लिए चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा दिए गए 10,000 रुपये के वजीफे पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक विशाल एसआईआर विरोधी मार्च में कहा, “मैं यह भविष्यवाणी कर रही हूं.. भाजपा गुजरात (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य) में हार जाएगी। बंगाल जीतने के लिए वे गुजरात हार जाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *