उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति

राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी ने किया सप्त ऋषियों के पूजन, फिर भगवान शेषावतार के दर्शन 

राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी ने किया सप्त ऋषियों के पूजन, फिर भगवान शेषावतार के दर्शन 

अयोध्‍या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो करने के बाद वह राम मंदिर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने सप्त ऋषियों के दर्शन किए और जलाशय भी देखा। दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में मोदी ध्वजा फहराएंगे। उनके बटन दबाते ही दो किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगेगी।

इसके साथ ही राम मंदिर को पूर्ण माना जाएगा। कार्यक्रम में करीब 7 हजार लोग मौजूद रहेंगे। शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को ही मंदिर पहुंच चुके हैं। मंदिर पर लगने वाली धर्मध्वजा भयानक तूफान में भी सुरक्षित रहेगी और हवा बदलने पर बिना उलझे पलट जाएगी। इसके दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है। ध्वजा 4 किमी दूर से दिखाई देगी।

पीएम मोदी ने भगवान शेषावतार और सप्त ऋषियों के मंदिर में की पूजा

PM मोदी ने भगवान शेषावतार के दर्शन किए। यह मंदिर भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण को समर्पित है। मान्यता है कि लक्ष्मण शेषनाग के अवतार थे। इसके पहले प्रधानमंत्री ने सप्त ऋषियों के मंदिर में पूजन किया। सप्त ऋषि मंदिर में महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह और माता शबरी के मंदिर शामिल हैं।

रामलला के कॉस्ट्यूम डिजाइनर बोले- इस कालखंड में जन्म लेना सौभाग्य की बात

रामलला के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने कहा, हम सबके लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं। इस कालखंड में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। हमने राम मंदिर बनता हुआ देखा और आज ध्वजारोहण देखेंगे। आज के लिए विशेष पोशाक तैयारी की गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *