उत्तर प्रदेश, राजनीति

राम मंदिर में कल PM मोदी फहराएंगे धर्म ध्‍वजा, ATS-NSG कमांडोज ने घेरा; हेलिकॉप्टर से निगरानी

राम मंदिर में कल PM मोदी फहराएंगे धर्म ध्‍वजा, ATS-NSG कमांडोज ने घेरा; हेलिकॉप्टर से निगरानी

अयोध्‍या: अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। मंदिर पर फहराई जाने वाली धर्मध्वज जन्मभूमि पहुंच चुकी है। मंगलवार (25 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर पहली बार ध्वज फहराएंगे।

राम जन्मभूमि और आसपास की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। ATS-NSG कमांडो ने मंदिर को घेर रखा है। इसके अलावा, SPG, CRPF और PAC के जवान भी तैनात हैं। 5 लेयर में मंदिर की सुरक्षा है।

तैयारियों को जायजा लेने पहुंचेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आज पहुंच जाएंगे। समारोह में उन 100 दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा दान दिया था। हालांकि, शंकराचार्यों को नहीं बुलाया गया है।

ट्रस्ट ने अपील की है कि 25 नवंबर को आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए न आएं। 23 नवंबर की रात 11 बजे से अयोध्या की तरफ लोडर गाड़ियां, जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर रोक दी गई हैं। यह 26 नवंबर की आधी रात तक रहेगी। नगर निगम की टीम मंदिर के आसपास एरिया से स्ट्रीट डॉग और छुट्टा जानवरों को पकड़कर दूसरी जगहों पर भेज रही है। आज सुबह 20 स्ट्रीट डॉग पकड़े गए।

केशव बोले- हर राम भक्त के लिए ये सबसे बड़ा दिन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, हर राम भक्त के लिए ये सबसे बड़ा दिन है। यह जो धर्म ध्वजा लगने जा रही है, ये जिन करोड़ों राम भक्तों ने संघर्ष किया और जिन्होंने बलिदान दिया, ये ध्वजा उनके ताप, तप, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होगी। प्रधानमंत्री का विशेष प्रण पूरा हो गया है, इसके लिए समस्त राम भक्तों को बधाई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर केशव ने कहा- अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ये प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश का अपमान है। वे तत्काल क्षमा मांगें और अपना बयान वापस लें।

ब्रजेश पाठक बोले- 90 के दशक में मोदी ने मंदिर बनाने का प्रण लिया था

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या धाम में PM मोदी कल ध्वजारोहण करने वाले हैं। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को जब पीएम मोदी ने अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के मंदिर का लोकार्पण किया था, तो दुनिया सनातन संस्कृति को स्थापित होते देख रही थी। हजारों साल का संकल्प पूरा हो रहा था।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब लालकृष्ण आडवाणी के साथ अयोध्या आए थे, तब उन्होंने 90 के दशक में प्रण लिया था कि जब तक प्रभु रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में नहीं बन जाता, तब तक वे दर्शन के लिए नहीं जाएंगे। अब हम देख रहे हैं कि 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करने यहां आ रहे हैं। प्रदेशवासियों की ओर से मैं उनके स्वागत के लिए उत्सुक हूं।

चंपत राय बोले- समारोह में 7 हजार लोग मौजूद रहेंगे

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने ध्वजारोहण समारोह पर कहा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक मोहन भागवत, PM मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट के सभी न्यासी भी रहेंगे। अयोध्या के ज्यादा से ज्यादा संत महात्मा यहां पर मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी समाजों को बुलाया गया है। करीब 7000 लोगों की संख्या इस पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहने वाली है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *