Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। स्मृति 23 नवंबर को जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। दोनों की शादी की रस्में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं। 21 नवंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है। स्मृति की हल्दी सेरेमनी में उनकी साथी खिलाड़ी भी शामिल हुईं, जिसमें स्मृति को सभी के साथ मिलकर ढोल-नगाड़ों की धुन पर धूम मचाते देखा जा सकता है।
करीबियों के साथ झूमे स्मृति और पलाश
स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए और इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने भी इस सेरेमनी में धूम मचाई। सेरेमनी के लिए पलाश और स्मृति दोनों ने चटक पीले रंग के कपड़े चुने थे। पलाश जहां पीले रंग के कुर्ता पायजामा में दिखे तो वहीं स्मृति ने शरारा सूट पहना था, जिसमें गोल्डन बूटियों की जड़ाई थी। दोनों ने अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ मिलकर खूब मस्ती की, जो वीडियोज में साफ देखने को मिल रहा है।
Women's team members in Smriti Mandhana wedding#TeamIndia pic.twitter.com/L0SJ3jbtTn
— Vishal kr (@vishal_kr_31) November 21, 2025
Jemi going crazy as expected😭💛 pic.twitter.com/kHjoTMHMH0
— ananya (JEMIMAH'S WORLD CHAMPION version) (@notjemi05) November 21, 2025
स्मृति को पलाश ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज
इससे पहले स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पलाश, स्मृति को फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज करते दिखे। पलाश ने अपनी लेडी लव को क्रिकेट ग्राउंड में शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान स्मृति रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं। पलाश उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर क्रिकेट ग्राउंड तक लेकर गए और फिर अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाई। इस प्रपोजल से स्मृति बेहद खुश दिखाई दीं और फिर उन्होंने भी पलाश को अंगूठी पहनाई।