उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, मनोरंजन, राजनीति

मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज बनीं मिस यूनिवर्स 2025

मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज बनीं मिस यूनिवर्स 2025

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नाडेंज ने हासिल किया है। भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक पहुंचीं, लेकिन टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं।

विजेता बनीं फातिमा बोश वही हैं, जिन्होंने सैश सेरेमनी में मिस यूनिवर्स थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल द्वारा डंबहेड कहे जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी। जब डायरेक्टर ने सिक्योरिटी बुलाई, तो मिसबिहेव होने पर सभी कंटेस्टेंट्स सेरेमनी छोड़कर चली गई थीं।

दूसरे स्‍थान पर थाईलैंड की प्रवनीर और तीसरे पर स्‍टेफनी अबसाली

मिस यूनिवर्स में दूसरा स्थान थाइलैंड की प्रवनीर सिंह ने हासिल किया। तीसरा स्थान वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली ने हासिल किया है। वहीं फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और कोट दी’वोआर की ओलिविया यासे पांचवे स्थान पर रहीं।

मिस मेक्सिको यूनिवर्स फातिमा बोश से सवाल

मिस मेक्सिको फातिमा बोश से पूछा गया- “आपके नजरिए से, 2025 में एक महिला होने की क्या चुनौतियां हैं, और मिस यूनिवर्स के खिताब का उपयोग कर आप दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान कैसे बनाएगी?”

जवाब में फातिमा ने कहा- “मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल दूसरों के लिए करूंगी, हम यहां, बात करने, बदलाव करने और सब हासिल करने के लिए हैं। हम महिलाएं हैं और बहादुर हैं और वो हैं, जो इतिहास रचते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *