Indian Cricket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ चार विकेट की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।
मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह अब तक टेस्ट में 226 विकेट ले चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने टेस्ट में अब तक 229 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगर बुमराह साउथ अफ्रीका के आगामी टेस्ट सीरीज में चार विकेट लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 619 विकेट हासिल किए थे। अब बुमराह आगामी टेस्ट सीरीज में इस उपलब्धि को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।