एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ शुक्रवार (07 नवंबर) को मां बन गई हैं। उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कपल को एक बेटा हुआ है। शादी के चार साल बाद कैटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं।
कैटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। बेहद प्यार और आभार के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर 2025 कटरीना और विक्की”

सितंबर में किया था मां बनने का ऐलान
कैटरीना कैफ ने सितंबर के महीने में मां बनने की घोषणा की थी। ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कैटरीना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कैटरीना ने लिखा था- “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।”

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर, 2021 में हुई थी। इसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।