देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

IPL 2026 से पहले बिकने की तैयारी में RCB, कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी

IPL 2026 से पहले बिकने की तैयारी में RCB, कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी बिक सकती है। डियाजियो पीएलसी की भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखे एक पत्र में बताया कि वे अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में किए गए निवेश की समीक्षा शुरू कर रही है। यह प्रक्रिया RCB की पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए होगी और कंपनी को उम्मीद है कि समीक्षा 31 मार्च, 2026 तक पूरी हो जाएगी।

एक महीने पहले चर्चा थी कि वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट RCB को करीब 17 हजार करोड़ रुपये खरीद सकती है। तब अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, ‘सही वैल्यूएशन पर RCB एक बेहतरीन टीम है’।

ब्रिटिश कंपनी ने विजय माल्या से खरीदी थी RCB

पहले RCB के मालिक शराब कारोबारी विजय माल्या थे, लेकिन 2016 में जब माल्या मुश्किल में फंसे तो डियाजियो ने उनकी शराब कंपनी के साथ-साथ RCB को भी खरीद लिया। RCB को 2008 में विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था। उस समय के हिसाब से रुपये में ये रकम करीब 476 करोड़ रुपये थी। ये उस समय दूसरी सबसे महंगी IPL टीम थी। माल्या की कंपनी USL के पास RCB का मालिकाना हक था।

2014 में डियाजियो ने USL में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी और 2016 तक माल्या के बाहर होने के बाद RCB की पूरी मालकियत डियाजियो के पास आ गई। अभी RCB का संचालन USL की सब्सिडियरी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) करती है।

USL के प्रबंध निदेशक ने कहा- RCB कंपनी का अहम ब्रांड

USL के प्रबंध निदेशक और CEO प्रवीण सोमेश्वर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कंपनी के लिए हमेशा एक अहम ब्रांड रहा है, लेकिन यह उनके मुख्य कारोबार यानी शराब-पेय व्यवसाय का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कदम दिखाता है कि USL और डियाजियो अपने भारत के कारोबार की समय-समय पर समीक्षा करते रहते हैं ताकि कंपनी का कामकाज बेहतर हो और आगे भी मजबूत बना रहे। कंपनी ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि RCB टीम और उससे जुड़े लोगों के हित पूरी तरह सुरक्षित रहें।

RCB की ब्रांड वैल्यू ज्यादा, लेकिन सबसे महंगी बोली लखनऊ जॉयंट्स की

अब तक IPL की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। अगर RCB बिकती है, तो यह IPL के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा। साल 2021 में जब IPL में दो नई टीमें — लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स जोड़ी गई थीं। तब लखनऊ को RPSG ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये में और गुजरात को CVC कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी डील्स मानी जाती हैं।

वहीं, RCB की वैल्यूएशन करीब 2 बिलियन डॉलर (लगभग 17,000 करोड़ रुपये) आंकी जा रही है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की खरीद कीमत से कहीं ज्यादा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *