उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया, स्पोर्ट्स

UP: Deepti Sharma को यूपी सरकार करेगी सम्मानित, मिलेगी डेढ़ करोड़ की राशि

UP: Deepti Sharma को यूपी सरकार करेगी सम्मानित, मिलेगी डेढ़ करोड़ की राशि

Deepti Sharma: भारत को महिला क्रिकेट विश्वकप में पहली बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाली यूपी की दीप्ति शर्मा को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। मिली जानकारी के अनुसार आगरा की मूल निवासी दीप्ति को डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक सम्मान समारोह की तिथि घोषित नहीं हुई है। संभावना है कि दीप्ति को यूपी दिवस पर होने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा सकता है।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दीप्ति ने पूरे महिला विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ का सीरीज का खिताब जीतकर उन्होंने यूपी का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। महिला क्रिकेट के दीप्ति के इस प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार विश्वकप में विजेता टीम में शामिल यूपी के खिलाड़ी को ड़ेढ करोड़, उपविजेता टीम का सदस्य होने पर 75 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सदस्य होने पर 50 लाख रुपये देने का प्रावधान है। इसके अनुरूप दीप्ति को डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अभी सम्मान समारोह की तिथि को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है। जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *