स्पोर्ट्स

ICC Team Of the Tournament: आईसीसी की टीम में भारतीयों का जलवा, लेकिन चूक गए विराट कोहली  

ICC Team Of the Tournament: आईसीसी की टीम में भारतीयों का जलवा, लेकिन चूक गए विराट कोहली  

ICC Team Of the Tournament: आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के साथ खत्‍म हो गया। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से ऐतिहासिक जीत के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 11 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के टूर्नामेंट को भी खत्म कर दिया। भारत ने इस खिताब पर 2007 के बाद दूसरी बार कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ टूर्नामेंट का चयन किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है।

आईसीसी की 11 सदस्यीय टीम (ICC Team Of the Tournament) में छह भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी, जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इसमें बतौर ओपनर रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह का चयन किया गया है। रोहित भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन (257 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं, गुरबाज इस टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर रहे। वहीं तीसरे नंबर के लिए आईसीसी ने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को रखा, जबकि सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखा जो भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन (199 रन) बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा इस टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था।

टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट | ICC Team Of the Tournament

रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *