लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में बीके मोटर्स में भीषण आग लग गई है। सर्विस सेंटर के गोदाम में खड़ी गाड़ियां जल रही हैं। दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग काफी भीषण है। करीब 1 किलोमीटर से धुआं का गुबार दिख रहा है। गोदाम से तेज धमाकों की आवाज निकल रही है। आसपास के लोग डरे हुए हैं।

लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे आग लगी। गोदाम में डीजल रखा था। डीजल की वजह से आग काफी भड़क गई। आग की लपटें निकल रही हैं। अब तक छह गाड़ियों के जलने की सूचना है। गोदाम के बाहर खड़ीं कारों को हटा दिया गया है। आग बुझाने के लिए बगल के हॉस्पिटल से पानी लिया जा रहा है। सर्विस सेंटर के मालिक ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है।
