UP Weather: उत्तर प्रदेश ठंड अपने तेवर दिखाने को तैयार है, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहा है. आईएमडी लखनऊ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के दोनों संभागों में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी दिवाली के दिन प्रदेश के सभी 75 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, सुबह और रात के समय ठंड का अहसाह हो सकता है. वहीं दिन में मौसम समान्य रहने वाला है. प्रदेश के दोनों संभागों में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दोनों संभागों में अगले 5 दिन तक मौसम से संबंधी कोई नहीं जारी की गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.