उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में त्‍योहारों को लेकर अलर्ट, 28 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

यूपी में त्‍योहारों को लेकर अलर्ट, 28 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

लखनऊ: आगामी त्‍योहारों दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने प्रदेश के सभी रैंकों के पुलिसकर्मियों के अवकाश (छुट्टियां) तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं।

डीजीपी राजीव कृष्‍ण द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह अवकाश निरस्तीकरण गुरुवार यानी आज से लागू होकर 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। यह फैसला राज्य भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।

सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुदृढ़ करने पर जोर

त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ और धार्मिक आयोजनों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, जिससे गश्त और भीड़ नियंत्रण के प्रयासों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

यूपी में त्‍योहारों को लेकर अलर्ट, 28 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निरस्तीकरण की इस अवधि के दौरान केवल विशेष और अपरिहार्य परिस्थितियों में ही उच्चाधिकारियों की विशेष अनुमति पर अवकाश प्रदान किया जा सकेगा। यह फैसला दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

28 अक्‍टूबर तक त्‍योहारों का सिलसिला

बताते चलें कि 18 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक लगातार त्योहारों का सिलसिला रहेगा। 18 को धनतेरस के साथ दीपावली त्योहार की शुरू होने जा रही है। 19 को छोटी दिवाली और 20 को दीपावली मनाई जाएगी। 21 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाईदूज और उसके बाद 28 अक्टूबर तक चलने वाला छठ पर्व है। इन दिनों बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़भाड़ रहती है, इसलिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *