उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Bihar Election 2025: BJP की दूसरी लिस्ट में 12 नाम, मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट

Bihar Election 2025: BJP की दूसरी लिस्ट में 12 नाम, मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (15 अक्‍टूबर) को 12 नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 2 फेमस चेहरों को जगह मिली है। लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया है। मैथिली ठाकुर ने एक दिन पहले 14 अक्टूबर को ही बीजेपी जॉइन की थी। मैथिली ठाकुर को जिस अलीनगर सीट से टिकट मिला है, जहां से पिछली बार VIP के टिकट पर मिश्री लाल यादव जीते थे। बाद में ये बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2024 के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का साथ देने के आरोप में पार्टी ने इनसे किनारा कर लिया था।

वहीं, बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उतारा गया है। आनंद मिश्रा ने 2 महीने पहले यानी 19 अगस्त को बीजेपी जॉइन की थी। वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे। उस वक्त बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए थे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मौका दिया है। इससे साथ ही बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह को बनियापुर से पार्टी ने टिकट दिया है।

71 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी

एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को भाजपा ने 71 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने अब तक 83 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 18 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा बाकी है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा। 2020 में भाजपा ने 7 अक्टूबर को 27 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की थी।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में ये 12 नाम

Bihar Election 2025: BJP की दूसरी लिस्ट में 12 नाम, मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट

बाढ़-छपरा के सिटिंग विधायक का टिकट कटा

पटना जिले की बाढ़ विधानसभा से बीजेपी ने सिटिंग विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट काट दिया है। वो कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे। 2024 में एनडीए सरकार में मंत्री नहीं बनने के बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी की आलोचना की थी।

छपरा से बीजेपी ने अपने सबसे सीनियर विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काट दिया है। इनके खिलाफ क्षेत्र में एंटी इनकंबेंसी की खबर आई थी। अब छपरा में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है। छपरा की जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को टिकट दिया गया है।

सुरेश शर्मा का भी काटा टिकट

मुजफ्फरपुर से 2015 में विधायक और NDA सरकार में मंत्री रहे सुरेश शर्मा का इस बार टिकट काट दिया गया है। गोपालगंज से सिटिंग विधायक कुसुम देवी का टिकट काट दिया गया है। ये अपने पति और पूर्व विधायक के निधन के बाद चुनाव जीती थीं। अब इनकी जगह जिला पर्षद अध्यक्ष सुभाष सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।

सुरेश शर्मा की भूमिहार लीडर के तौर पर इलाके में पहचान थी। ऐसा माना जा रहा था 2020 में हारने के बाद भी पार्टी भूमिहारों की नाराजगी दूर करने के लिए इन्हें फिर टिकट दे सकती है, लेकिन इनकी जगह एक नए भूमिहार नेता रंजन कुमार पर दाव लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *