बरेली: बरेली जिले में आतिशबाजी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। बुधवार को शहर में पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 100 फुटा रोड पर घनी आबादी के बीच पटाखों का भंडारण किया गया है।
सूचना पर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव, सीएफओ मनु शर्मा, एसडीएम और तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छापेमारी में वहां से करीब 1000 किलो पटाखे मिले। तीन घंटे तक पुलिस की टीम जब्ती की कार्रवाई करती रही। बरामद सभी पटाखों को गाड़ी में भरकर थाने भेजा गया।
दिवाली से पहले चलाया जा रहा है अभियान
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि दिवाली से पहले अभियान चलाया जा रहा है ताकि घनी आबादी में पटाखों का अवैध भंडारण रोका जा सके। सिंह ट्रेडर्स के पास लाइसेंस भी नहीं है। इन्हें पिछली साल भी बताया गया था ये आबादी वाला क्षेत्र है, लेकिन उसके बावजूद ये नहीं माने। आज इनके यहां जितने भी पटाखे थे उन्हें जब्त कर किया गया हैं।
सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यहां से पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। इस तरह की दुकानें या गोदाम किसी भी वक्त हादसे को दावत दे सकती हैं। इसलिए पूरे इलाके की जांच कराई जा रही है।
पूरे जिले में लगातार हो रही छापेमारी
वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। दिवाली तक यह अभियान जारी रहेगा। जो भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पटाखों का भंडारण कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाली सभी दुकानों को शिफ्ट कराया जा चुका है।