एजुकेशन

गोरखनाथ शोधपीठ में आयोजित होगी नाथपंथ विश्वकोश निर्माण पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

गोरखनाथ शोधपीठ में आयोजित होगी नाथपंथ विश्वकोश निर्माण पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
  • कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विवरणिका का विमोचन

गोरखपुर: महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को “नाथ पंथ विश्वकोश निर्माण“ विषय पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला के विवरणिका का विमोचन गोवि की कुलपति प्रो. पूनम टंडन तथा महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र के द्वारा किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह कार्यशाला नाथ पंथ विश्वकोश के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। इस कार्यशाला में हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नन्द किशोर पाण्डेय मुख्य अतिथि होगें। इसमें देश के प्रतिष्ठित विद्वान आमंत्रित किए गए है।

इस कार्यशाला में नाथ पंथ विश्वकोश के निर्माण के विविध आयाम, इसकी परम्पराओं, तकनीकी शब्दावली, उसकी पृष्ठभूमि, दार्शनिक एवं यौगिक पक्ष, उसके साहित्य एवं उसके योगदान, इतिहास, मूल ग्रंथ, दार्शनिक सिद्धांत, नाथपंथ के मठ/मन्दिर/पीठ/तीर्थस्थल, उपासना पद्वति, वेषभूषा, विविधता, उपादेयता, महत्व इत्यादि विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस कार्यशाला के अध्यक्ष प्रो० सदानन्दप्रसाद गुप्त, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ है। संयोजक डॉ. कुशल नाथ मिश्र तथा सह संयोजक डॉ. सोनल सिंह हैं।

शोधपीठ के उपनिदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नाथ पंथ की विश्वकोश निर्माण के विविध पक्षों पर गहनता से विमर्श तथा उनके दार्शनिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयामों की खोज करना है। इस कार्यशाला में देश भर के प्रतिष्ठित विद्वान एवं अध्येता अपने विचार साझा करेंगे, जिससे विश्वकोश पर लेखन की गहरी समझ विकसित होगी। इस अवसर पर शोधपीठ के सहायक निदेशक डॉ. सोनल सिंह, सहायक ग्रंथालयी डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, रिसर्च एसोसिएट डॉ. सुनील कुमार तथा शोध अध्येता डॉ. हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *