-
भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर मंत्री दानिश आजाद ने दिए निर्देश
UP News: भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के समस्त मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने प्रमुख सचिव को पत्र के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम को वृहद रूप से मनाए जाने का उद्देश्य, विद्यार्थियों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना और डॉ. कलाम के वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं जीवन मूल्यों से उन्हें प्रेरित करना है। मंत्री ने कहा कि सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने वैज्ञानिक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
साथ ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्राप्त महान उपलब्धियों पर आधारित संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तथा विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणास्रोत है। विज्ञान, तकनीक और मानवता के प्रति उनका दृष्टिकोण राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मार्गदर्शक है।