उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, 42,000 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ

किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, 42,000 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा से 42,000 करोड़ रुपये की कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें दो बड़ी योजनाएं- PM Dhan Dhanya Krishi Yojana और दलहन उत्पादकता मिशन शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने PM Dhan Dhanya Krishi Yojana के तहत 24,000 करोड़ रुपये की योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है:

  • कृषकों की आय में वृद्धि
  • कृषि उत्पादकता में सुधार
  • फसल विविधीकरण को बढ़ावा
  • सस्टेनेबल (टिकाऊ) खेती की प्रणालियां अपनाना
  • फसल भंडारण और सिंचाई सुविधाओं को मजबूत बनाना
  • किसानों को लोन और आर्थिक सहायता आसान बनाना।

इस योजना का लाभ देश के 100 आकांक्षी जिलों को मिलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक इन जिलों की स्थिति को राष्ट्रीय औसत के बराबर लाया जाए।

दलहन उत्पादकता मिशन: 11,440 करोड़ की सौगात

  • दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 11,440 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना भी लॉन्च की गई है। इसके तहत:
  • 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित किए जाएंगे
  • 88 लाख बीज किट किसानों को मुफ्त दी जाएंगी
  • प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी

अन्य बड़ी घोषणाएं:

पीएम मोदी ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में भी कई परियोजनाओं की शुरुआत की:

  • बेंगलुरु व जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र
  • असम में IVF लैब (राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत)
  • मेहसाणा, इंदौर, भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र
  • तेजपुर (असम) में मछली चारा संयंत्र
  • एकीकृत कोल्ड चेन, प्रोसेसिंग क्लस्टर, और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं

किन 100 जिलों को मिलेगा फायदा?

इन योजनाओं का लाभ देश के 100 आकांक्षी जिलों को मिलेगा, जो नीति आयोग की सूची में राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं- जहां किसानों की आय और कृषि उत्पादकता अपेक्षाकृत कम है। इन जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पूरा जिला सूची आपकी वेबसाइट पर अलग सेक्शन या पीडीएफ के रूप में जोड़ सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कब?

इस बीच करोड़ों किसानों की नजर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त पर टिकी हुई है। उम्मीद थी कि 11 अक्टूबर को इस संबंध में घोषणा हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि नवंबर तक किसानों को इंतजार करना पड़ सकता है।

किसानों को क्या-क्या मिलेगा एक नजर में:

  • योजना राशि- 42,000 करोड़
  • लाभार्थी जिले- 100 आकांक्षी जिले
  • बीज वितरण- 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज, 88 लाख मुफ्त बीज किट
  • प्रोसेसिंग यूनिट सब्सिडी- 25 लाख तक
  • पीएम किसान योजना- सालाना 6,000 (जारी)
  • पीएम किसान 21वीं किस्त- संभावित नवंबर में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *