एंटरटेनमेंट डेस्क: पॉपुलर एक्टर जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है। 11 अक्टूबर को उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं। 14 अक्टूबर को सत्यजीत सिंह के लिए भोग और अंतिम अरदास रखा गया है, जो शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में होगा।
बता दें कि भारत की सबसे मशहूर पेंटर्स में शुमार होने वालीं हंगेरियन ज्यूइश अमृता शेरगिल जिमी शेरगिल के दादाजी की कजिन थीं। जिमी के पिता भी सीनियर आर्टिस्ट थे।
जिम्मी शेरगिल का करियर
जिमी शेरगिल ने साल 1996 में फिल्म माचिस से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असल पहचान साल 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से मिली। आगे वो हासिल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, रकीब, माय नेम इज खान, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। आने वाले दिनों में जिमी शेरगिल दे दे प्यार दे-2, बुलेट विजय और मिस्टर आई जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।