उत्तर प्रदेश, राजनीति

रायबरेली में मारे गए हरिओम की पत्नी ने की सीएम योगी से मुलाकात, मिला न्‍याय का आश्‍वासन

रायबरेली में मारे गए हरिओम की पत्नी ने की सीएम योगी से मुलाकात, मिला न्‍याय का आश्‍वासन

लखनऊ: ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के साथ मृतक हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता उर्फ पिंकी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। उनके पिता छोटेलाल और बेटी अनन्या भी साथ रहे। इससे पहले शनिवार को मंत्री असीम अरुण और राकेश सचान ने हरिओम की पत्नी संगीता से मुलाकात की थी। मंत्रियों ने सरकार की तरफ से भेजी गई मदद सौंपी थी।

इसके बाद ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने संगीता से बात की। उनसे सरकार की तरफ से मिली मदद के बारे में पूछा। इस पर संगीता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री की आभारी हैं। मुझे जिसकी उम्मीद नहीं थी, वह भी सरकार ने पूरा किया। संगीता की सीएम से मुलाकात कराने के लिए मनोज पांडेय ने पहले ही बात कर ली थी। इसके चलते दोपहर करीब डेढ़ बजे वह संगीता को लेकर लखनऊ रवाना हो गए। फिर देर शाम उन्हें सीएम योगी से मिलवाया।

सीएम से संगीता बोलीं- बाबा सिर्फ आप ही रक्षा कर सकते हैं

सीएम योगी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार को न्याय और सुरक्षा का आश्वासन दिया है। शनिवार शाम लखनऊ में सीएम से मुलाकात के बाद मृतक की पत्नी संगीता वाल्मीकि ने कहा कि बाबा सिर्फ आप ही हैं, जो दलितों की रक्षा कर सकते हैं। हम सरकार और पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं, न्याय मिलने का विश्वास है।

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। योगी ने कहा कि परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा। साथ ही संगीता वाल्मीकि को उनके कार्यस्थल पर स्थायी नौकरी दी जाएगी। सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं परिवार को दी जाएंगी।

24 घंटे के अंदर हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

सीएम योगी ने कहा कि घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई। दलितों, वंचितों और शोषितों की सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था के साथ समझौता नहीं होगा। पीड़ित परिवार के आंसू के हर बूंद का हिसाब लिया जाएगा। हरिओम वाल्मीकि मामले में प्रदेश सरकार कोर्ट में प्रभावी पैरवी करेगी, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।

मंत्रियों ने दी आर्थिक सहायता

ऊंचाहार में चोर समझकर भीड़ का शिकार बने हरिओम वाल्मीकि के परिवार को यूपी सरकार ने आर्थिक मदद दी है। शनिवार को समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान हरिओम की पत्नी संगीता और बेटी अनन्या से मिलने उनके घर नई बस्ती पहुंचे। संगीता को 7 लाख और पिता गंगादीन को 6.62 लाख का चेक दिया। इस मौके पर असीम अरुण ने कहा कि हम सहायता देने नहीं, बल्कि न्याय देने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *