एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके बिना अनुमति वाले फोटो का इस्तेमाल बिजनेस वेबसाइटों, जैसे जुआ और ज्योतिष प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी मांग की कि उनके नाम और इमेज का इस्तेमाल करके बेची जा रही मर्चेंडाइज पर कार्रवाई की जाए।
साथ ही सुनील ने एक मामले का जिक्र किया, जिसमें उनके और उनकी नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई थी। शुक्रवार को जस्टिस आरिफ एस डॉक्टर ने इस मामले की सुनवाई की और संभव है कि वे एक अस्थायी आदेश पारित करें।
ब्रांड प्रमोशन के लिए हो रहा तस्वीरों का इस्तेमाल
सुनील शेट्टी की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट बीरेन्द्र सराफ ने बताया कि शेट्टी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी लोगों के बीच व्यापक पहचान है। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोग उनके और उनकी नातिन की तस्वीरों का इस्तेमाल ब्रांड प्रमोशन के लिए कर रहे हैं।
सुनील के वकील ने कोर्ट में यह भी बताया कि कुछ फर्जी एजेंट उनकी की ओर से ब्रांड प्रमोशन का दावा कर रहे हैं। कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी उनके नाम से बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मामलों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे मेटा ने केवल कंटेंट को डीपफेक लेबल किया, लेकिन उसे हटाया नहीं।
नियंत्रित AI और सोशल मीडिया खतरनाक
वहीं, जस्टिस आरिफ एस डॉक्टर ने कहा कि बिना नियंत्रित AI और सोशल मीडिया खतरनाक हो सकते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में कई बॉलीवुड हस्तियों ने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर और आशा भोसले जैसे नाम शामिल हैं।