दूदू (जयपुर): जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को एक केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई और इस कारण सिलेंडर्स में ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।
इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में लगभग 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया।
NHAI तैयार करेगा हादसे की रिपोर्ट
हादसा दूदू (जयपुर) के मोखमपुरा के पास हुआ। हादसे में वहां खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया। हादसे पर NHAI रिपोर्ट तैयार कर रहा है। हादसे के पीछे के कारणों और लापरवाही का जिक्र इस रिपोर्ट में होगा।
ढाबे पर खड़े ट्रक में घुसा टैंकर
हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।
ट्रक ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया है। आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल के टैंकर ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल के ट्रक के ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन एकाएक आग फैल गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया
अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते पर दबाव कम करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। किशनगढ़ से रूपनगढ़ की तरफ होते हुए गाड़ियों को जयपुर की तरफ भेजा गया। वहीं, जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से ही टोंक रोड से डायवर्ट किया गया।
डीएनए टेस्ट के बाद होगी शव की पहचान
एलपीजी गैस टैंकर हादसे में जिंदा लगे व्यक्ति का शव एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। देर रात 2 बजे प्लास्टिक बैग में शव के अवशेष लाए गए। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ मृणाल जोशी ने बताया कि शव की पहचान एफएसएल-डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
हादसे के बाद राजनेताओं ने की पोस्ट
सीएम भजनलाल शर्मा
जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है।
घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार तथा…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 7, 2025
डिप्टी सीएम दीया कुमारी
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा के समीप गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग का समाचार अत्यंत चिंताजनक है।
इस अप्रत्याशित दुर्घटना को लेकर मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि सभी लोग सुरक्षित रहें तथा किसी प्रकार की जनहानि न हो।
राज्य सरकार द्वारा प्रशासन को आवश्यक…
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 7, 2025
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के समीप गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग की सूचना मिलते ही मैं तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ हूँ।
पुलिस, प्रशासन व दमकल की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं और आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी…
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) October 7, 2025
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस से भरे टैंकर से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। दूदू के पास हुई यह दुर्घटना दिल को झकझोर देने वाली है।
घटना की जानकारी मिलते ही मैंने जिला कलेक्टर से बात कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया मैं सरकार से भी आग्रह करता… pic.twitter.com/GF9z5JMDpL
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 7, 2025
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस से भरे टैंकर के पलटने की खबर अत्यंत दु:खद और चिंताजनक है। दूदू के समीप सावरदा पुलिया पर हुई यह दुर्घटना हृदय विदारक है।
ईश्वर सभी को सुरक्षित रखें।#Jaipur #Ajmer
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 7, 2025
सांसद हनुमान बेनीवाल
जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर -अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से ट्रक में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं @RajCMO तत्काल इस हादसे को बड़ा रूप लेने से रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए और प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय की भी आवश्यक मदद लेवे |…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 7, 2025