Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ये सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा रोका जाना निंदनीय है। भाजपा सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था। बरेली जा रहे प्रतिनिधिमंडल को जगह-जगह रोका जाना भाजपा सरकार की विफलता की निशानी है।
उन्होंने बताया, समाजवादी प्रतिनिधिमंडल को बरेली के डीआईजी और कमिश्नर से मिलकर वहां शांति बहाली की दिशा में प्रयास करना था। हैरानी की बात है कि बरेली के जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा का हवाला देकर नेता विरोधी दल और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक दिया।
सपा नेताओं को पुलिस ने बरेली जाने से रोका
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत सपा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं को बरेली जाने से रोक दिया गया। सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि बरेली की घटना की जानकारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाया था। शनिवार को वहां जाना था, लेकिन उससे पहले ही हमारे घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पीजीआई के दरोगा ने सूचना दी कि उन्हें घर में रहना है बाहर नहीं निकलना है। बरेली के डीएम का भी एक पत्र मिला है, जिसमें कहा है कि हमारे वहां आने से माहौल बिगड़ेगा।