Farrukhabad Blast: फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी के पास संचालित एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में सात गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है। विस्फोट इतना तीव्र था कि एक किलोमीटर दूर तक कई मकान हिल गए। हादसे में कोचिंग सेंटर के अंदर का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं, जबकि बाहर लगी लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Two people died, 7 injured in a blast at a coaching centre in Farrukhabad.
Police say that the blast occurred likely due to excess concentrated methane in the septic tank located in the basement. pic.twitter.com/riakpznNrT
— ANI (@ANI) October 4, 2025
घटना के कारणों की जांच
वहीं, छात्रों की खड़ी मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल जैसे अन्य वाहन भी 50 मीटर दूर तक जा गिरे। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में मौजूद एक शिक्षक को हिरासत में लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
#WATCH | Farrukhabad SP Arti Singh says, "We received information around 3.19 pm pertaining to Kadri Gate Police Station area. Prima facie it seems to be a coaching institute and it has a septic tank in the basement. The blast occurred due to excess concentrated methane there. A… https://t.co/Ftj8I6QTJn pic.twitter.com/ESz1MYuSv1
— ANI (@ANI) October 4, 2025