उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Bareilly Violence: मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा आरोप, बोले- चिंगारी लगा रहे हैं अखिलेश यादव

Bareilly Violence: मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा आरोप, बोले- चिंगारी लगा रहे हैं अखिलेश यादव

Bareilly Violence: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस प्रशासन ने शनिवार को बरेली आने से रोक दिया. जिसका ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सपा नेता बरेली को संभल बनाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. बरेलवी ने कहा, समाजवादी पार्टी जब भी कहीं जाती है तो शोर मचाती है..ढोल-नगाड़ों के साथ जाती हैं. इनके दिलों में न तो प्यार है और न ही सेवा का भाव है. इन्हें पता है कि बरेली में अमन-चैन बहाल हो गया है और अब ये लोग इस अमन-चैन को अशांति में बदलने आ रहे हैं.

सपा के प्रतिनिधिमंडल का विरोध

मौलाना ने कहा कि ये स्थानीय मुद्दा है, स्थानीय लोग इसे सुलझा लेंगे. हम इसका हल निकालने की कोशिश कर रही हैं. मैं समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं से कहना चाहता हूँ कि हम बरेली को संभल नहीं बनने देंगे. पुलिस और प्रशासन को भी बाहरी लोगों को यहां आने से रोके ताकि इलाके की शांति खतरे में न पड़े.” उन्होंने कहा कि ये लोग (सपा नेता) यहां आएंगे बरेली में अभी सुकून और शांति है. ये यहां आकर अशांति फैलाएंगे. ये चाहते हैं कि जिस तरह से सँभल में घटनाएं हुईं. वैसे ही बरेली को संभल बना दें. लेकिन, हम ये हरगिज नहीं होने देंगे. ये बरेली हमारे भाई-चारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब का संगम हैं. इसलिए मेहरबानी करके सपा के लोग बरेली का रुख न करें और अपनी सियासत चमकाने के लिए कहीं और जाएं.

अखिलेश यादव पर लगाए आरोप

बरेली हिंसा पर मौलाना ने कहा कि प्रशासन ने तो बराबर लोगों को समझाया, जो अराजक तत्व हैं उन्हें भी समझाया गया. इसमें प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं की गई. अखिलेश यादव आग में चिंगारी डाल रहे हैं वो चाहते हैं कि बरेली शहर दंगे के चपेट में आ जाए. लेकिन, आज क़ानून का राज है. क़ानून के राज में उनके अरमानों पर पानी फिर जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *