Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर के बरेली कूच की खबर पर पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। तीन सीओ की अगुवाई में कई थानों की पुलिस उनके आवास की घेराबंदी किए रही। घर तक जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेड्स लगाए गए थे। तीन बजे सांसद द्वारा बरेली दौरा स्थगित करने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान सांसद ने कहा कि बरेली में सरकार एक समुदाय विशेष को निशाना बना रही है। उन्होंने बरेली हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की।
लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है
तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है।इस दौर के फरियादी जायें तो कहां जायें,
कानून तुम्हारा है दरबार तुम्हारा है।सूरज की तपन तुमसे बर्दाश्त नहीं होती,
इक मोम के पुतले सा किरदार तुम्हारा है।लेकिन पुलिस को आगे करके लोकतंत्र को… pic.twitter.com/Kaimzok4A9
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 2, 2025
पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया सांसद का आवास
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने एक्स अकाउंट पर बरेली दौरे को लेकर पोस्ट की थी। इसके बाद बुधवार रात से ही उनके हरिजन कॉलोनी स्थित आवास को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था। सांसद से बरेली दौरा रद्द करने का अनुरोध किया गया। सांसद ने इसके लिए स्पष्ट मना कर दिया। उन्होंने कहा कि भले ही वह एक गाड़ी लेकर जाएं, लेकिन बरेली जरूर जाएंगे। घंटों की वार्ता के बाद अधिकारियों ने सांसद की बात फोन से बरेली डीएम और एसएसपी से कराई। उसके बाद दोपहर बाद तीन बजे उन्होंने बरेली दौरा स्थगित करने की बात कही। इसके बाद ज्यादातर पुलिस हटा ली गई।
इस दौरान सांसद ने कहा कि उन्होंने बरेली दौरा स्थगित किया है, रद्द नहीं। वह हर सूरत में बरेली में अपने पीड़ित भाइयों से मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बना रही है। इससे उनके मन में भय का माहौल है। उन्होंने सवाल किया कि जिन लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है, यदि वे जांच में निर्दोष पाए गए तो फिर क्या सरकार उनकी भरपाई कर सकेगी। इससे पहले सांसद को हाउस अरेस्ट करने की खबर पर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उसके आवास पर जुट गए थे।