उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में दशहरा और जुमा पर अलर्ट: 8000 पुलिसकर्मी तैनात, डीएम बोले- प्रशासन बेहद सतर्क

बरेली में दशहरा और जुमा पर अलर्ट: 8000 पुलिसकर्मी तैनात, डीएम बोले- प्रशासन बेहद सतर्क

बरेली: बरेली बवाल के बाद अब शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दशहरा और इसके बाद जुमा को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है। फिलहाल, लगभग आठ हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी जिले में तैनात हैं। इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में ही है। दशहरा पर लगने वाले मेलों में भीड़ देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में सुरक्षा बढ़ाई गई है, ऐसी जगह ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए बुधवार को अफसरों ने पुलिसकर्मियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।

गुरुवार यानी आज एसपी साउथ अंशिका वर्मा के नेतृत्व में बरेली पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। एसपी साउथ ने कहा, महिला SOG की वीरांगना यूनिट के साथ महिला क्यूआरटी की 6 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें से प्रत्येक टीम में 30-35 जवान हैं। क्यूआरटी हर तरह की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। हमारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) पूरी तरह से कैमरों से लैस है और कंट्रोल रूम से भीड़ की गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है। जहां भी भीड़ जमा होती दिखाई देगी, अलर्ट जारी कर दिया जाएगा और संबंधित बल को तैनात कर दिया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1973654194729984221

डीएम ने कहा- प्रशासन बेहद सतर्क है

वहीं, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि पिछले शुक्रवार को कुछ उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों ने शांति भंग करने और कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की, जिसमें वे पूरी तरह असफल रहे। उनकी सतर्कता के कारण, जिला प्रशासन और पुलिस 1-2 घंटे के भीतर इसे दबाने में सफल रहे और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

https://twitter.com/ANI/status/1973640156310606309

उन्‍होंने कहा, कि घटना के बाद पिछला एक सप्ताह शांतिपूर्ण रहा है। किसी भी निर्दोष को निशाना नहीं बनाया जाएगा, और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा; ये सख्त आदेश सभी को दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। प्रशासन बेहद सतर्क है और स्थिति बहुत शांतिपूर्ण है।

फोन नंबर किए गए जारी

जिला प्रशासन ने शहर के हालात के मद्देनजर फोन नंबर जारी किए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सौरभ दुबे ने बताया कि जनपद बरेली में आगामी त्योहारों  व शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो फोन नंबर 0581-2422202 व 0581-2428188 पर जानकारी दी जा सकती है।

मौलाना शहाबुद्दीन और तौसीफ रजा की धरना-प्रदर्शन ने करने की अपील

वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और नबीर-ए-आला हजरत मौलाना तौसीफ रजा खां ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों को वापस हो जाएं। सड़कों और चौराहों पर भीड़ का हिस्सा न बनें। नौजवान किसी के भी बहकावे में न आएं।

26 सितंबर को क्या हुआ था?

26 सितंबर शुक्रवार को आई लव मोहम्मद के समर्थन में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर भीड़ जुटी थी। मौलाना के नदारद रहने से भीड़ अराजक हो गई। पुलिस का दावा है कि लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की थी। बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। आंसू गैस के गोले दागे गए थे।

पुलिस के मुताबिक, इस बवाल में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके बाद से पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दशहरा और इसके बाद जुमा को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है। शहर के हालात देखते हुए दूसरे जिलों से आई पुलिस को 04 अक्‍टूबर तक रोक लिया गया है। शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *