उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, सोशल मीडिया

UPITS 2025: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग सम्मानित

UPITS 2025: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग सम्मानित
  • यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में विकसित उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा

UPITS 2025: ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में उप्र पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल को प्रदेश की औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई ओर निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने पुरस्कार प्रदान किया। पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीपिका सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। दोनों मंत्रियों ने उप्र पर्यटन विभाग के बेहतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दोनों मंत्रियों ने कहा कि पर्यटन उभरता हुआ सेक्टर है। इसमें रोजगार एवं निवेश की असीमित संभावनाएं है। उप्र देश में पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है।

ट्रेड शो ने युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित किया

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने विभाग को पुरस्कृत किए जाने पर विभागीय अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उप्र वर्ष 2017 के बाद देश का सबसे पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है। घरेलू पर्यटन में प्रथम स्थान पर है तथा विदेशी पर्यटकों के मामलें में भी अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ के हॉल नंबर-07 में स्थित स्टॉल नंबर-12 दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। स्टॉल के जरिए न केवल उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया गया, बल्कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। ट्रेड शो ने युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित किया, साथ ही प्रदेश में निवेश के नए अवसर भी प्रदान किए।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में सेमिनार, पैनल डिस्कशन, पुरस्कार समारोह, बीटूबी मीटिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंच को नवाचार और परंपरा का संगम बनाया। वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) तकनीक ने बच्चों और युवाओं को खूब का मनोरंजन किया। यूपी पर्यटन के स्टॉल पर एआर फोटो बूथ पर प्रदेश के अपनी पसंद के मंदिर या पर्यटन स्थल चुनकर उसके साथ डिजिटल फोटो खिंचवाया। ऐसे लोग जो कभी उत्तर प्रदेश नहीं आए, उन्हें यह प्रयोग आकर्षित किया। एआर फोटो बूथ पर सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही।

आगंतुकों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया

उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टॉल ने आगंतुकों को काशी, अयोध्या और बुद्ध सर्किट की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया गया। स्टॉल में वाराणसी के घाटों की झलक, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर और बुद्ध सर्किट को भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया। स्टॉल के पिलर पर ललिता देवी मंदिर की कृति को उकेरा गया, जबकि प्रवेश द्वार को काशी की गंगा आरती से प्रेरित कर डिजाइन किया गया। आगंतुकों के लिए वीआर अनुभव की व्यवस्था की गई, जिससे ऐसा आभास हुआ मानो वे गंगा की लहरों पर नाव में सवार होकर ऐतिहासिक नगरी वाराणसी की यात्रा कर रहे हों।

इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश दुनिया भर से निवेशक एवं पर्यटकों ने सहभागिता की। साथ ही नए भारत के नए उप्र को करीब से समझा। उप्र बदलाव के दौर से गुजर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब देश का अग्रणी राज्य होगा। जयवीर सिंह ने बताया कि सीएम योगी के नेतृत्व में उप्र रेवन्यूप्लस स्टेट बन चुका है। इसके साथ बेहतर कनेक्टिविटी, सर्वोत्तम कानून व्यवस्था को देखते हुए निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *