Israel on Terrorism: भारत में इस्राइली राजदूत रुवेन अजार ने कहा है कि भारत, इस्राइल के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। पीएम मोदी ने गाजा में संघर्षविराम के समझौते का समर्थन किया है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए रुवेन अजार ने कहा कि ‘कल का दिन ऐतिहासिक था। न सिर्फ अमेरिका बल्कि कई अरब देशों ने, मुस्लिम देशों ने और पीएम मोदी ने भी संघर्ष विराम प्रस्ताव का समर्थन किया।’
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम भारत से प्रेरित
रुवेन अजार ने कहा कि भारत और इस्राइल की आतंकवाद के खिलाफ एक ही सोच है और इस मामले में भारत, इस्राइल को प्रेरित करता है। इस्राइली राजदूत ने कहा कि ‘हम भारत की आतंकवाद के खिलाफ पोजीशन से काफी प्रेरित होते हैं। हम आतंकवाद, कट्टरवाद के खिलाफ हैं और कट्टरवाद को खत्म कर बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं। हम लोगों के सशक्तिकरण और शांति के लिए समर्पित हैं।’
अगले 10 वर्षों में 200 अरब डॉलर के ठेके जारी करेगा इस्राइल
इस्राइली राजदूत ने कहा कि अगले 10 वर्षों में हम विकास के लिए करीब 200 अरब डॉलर के ठेके जारी करेंगे। भारत भी इस मौके का फायदा उठा सकता है। अजार ने कहा कि हमास के निशस्त्रीकरण और बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट है। उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमास फिर से मजबूत न होने पाए। अजार ने उम्मीद जताई कि हमास भी संघर्ष विराम के प्रस्ताव को स्वीकार करेगा और उसके बाद इस्राइल वहां से अपनी सेना हटा लेगा।