एंटरटेनमेंट डेस्क: एशिया कप टी-20 फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदते हुए 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। इस जीत से पूरा देश जश्न मना रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी टीम इंडिया को इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं।
भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने शोएब अख्तर के पुराने कमेंट पर चुटकी ली और लिखा, जीत गए। अच्छा खेला अभिषेक बच्चन ऊपर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग लड़खड़ा दिया दुश्मनों को। बोलती बंद। जय हिन्द ! जय भारत ! जय मां दुर्गा।
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, वाह क्या खेल था। एशिया कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप को धन्यवाद दूंगी।
रितेश देशमुख ने कहा, माथे पर तिलक, जय हिंद।
Tilak on the forehead !!!
Jai Hind 🇮🇳— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 28, 2025
विवेक ओबेरॉय ने कहा, सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा। ऐसे मैच ही याद दिलाते हैं कि क्यों हम कहते हैं, ‘हम भारतीय हैं!’
अनिल कपूर ने लिखा, भारत जिंदाबाद’। वहीं, अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, भारत माता की जय! क्या बात है। वाकई में क्या जबरदस्त गेम था। मुझे अपने भारत और क्रिकेट टीम पर गर्व है।
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इंडियाआआआआआ। हमारे लड़के ने कमाल कर दिया।’
मॉलीवुड के मेगास्टार ममूटी ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया ने एशिया कप सिर्फ़ जीता ही नहीं, बल्कि उस पर कब्ज़ा भी कर लिया. बिना एक भी हार के चैंपियन. बेहद शानदार!”
Team India didn't just win the Asia Cup, they owned it. Champions without a single defeat. Absolutely magnificent! 💙🏆#INDvsPAK #AsiaCupFinal pic.twitter.com/1zJqDqZaOo
— Mammootty (@mammukka) September 28, 2025
भारतीय टीम ने नहीं ली नकवी से ट्रॉफी
टीम इंडिया ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई। नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।